उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: स्वामी विशेश्वरानंद महाराज बने रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल के नए सचिव - स्वामी विशेश्वरानंद महाराज लेटेस्ट न्यूज

स्वामी विशेश्वरानंद महाराज को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल हरिद्वार का नया सचिव बनाया गया है. इस मौके पर उन्होंने कहा वे मिशन के कामों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

Swami Visheshwaranand Maharaj became the new secretary of Ramakrishna Mission Sevashram Kankhal Haridwar
स्वामी विशेश्वरानंद महाराज बने रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल हरिद्वार के नए सचिव

By

Published : Aug 8, 2022, 10:23 PM IST

हरिद्वार: स्वामी विशेश्वरानंद महाराज को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं मठ कनखल हरिद्वार का नया सचिव बनाया गया है. उनकी नियुक्ति श्री रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ कोलकाता के मुख्य स्वामी महाराज ने की. आज रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम कनखल में दिवंगत सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज के श्रद्धांजलि समारोह में यह ऐलान किया गया है. स्वामी विश्वेश्वरानंद इटानगर अरुणाचल प्रदेश में स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम से जुड़े थे. वे जनजाति समाज की सेवा में लगे हुए थे.

इस अवसर पर संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज ने की. सम्मेलन और श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता स्वामी रामदेव ने कहा स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज एक कर्म योगी, निस्वार्थ और निष्काम सेवा वाले संत थे. जिन्होंने रामकृष्ण मिशन को ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

पढ़ें-लक्ष्य सेन ने डेब्यू कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता GOLD, दादा की विरासत को बढ़ा रहे आगे, ऐसा रहा सफर

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज ने कहा रामकृष्ण मिशन 121 साल से चिकित्सा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है. यह हरिद्वार का सबसे पुराना अस्पताल है. जिसने स्वामी विवेकानंद के नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत को धरातल पर उतारा है. उन्होंने कहा स्वामी स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज मानवतावादी थे. उनके अनुसरण पर मिशन के नए सचिव और उनके उत्तराधिकारी स्वामी विशेश्वरानंद महाराज चलेंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड में धीमी गति से चल रहा अमृत सरोवर का काम, अब तक सिर्फ 247 तालाबों का निर्माण

निर्मल पीठाधीश्वर महंत ज्ञानदेव महाराज ने कहा समस्त संत समाज रामकृष्ण मिशन के साथ है. नवनियुक्त सचिव स्वामी विशेश्वरानंद महाराज ने कहा वे सबको साथ लेकर मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे. स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज जो कार्य अधूरे छोड़े उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज से उनका 38 साल का संबंध था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details