हरिद्वार: स्कैप चैनल विवाद को लेकर तीर्थ पुरोहितों के धरने को आज पच्चीस दिन पूरे हो गये है. धरने के पच्चीसवें दिन मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद तीर्थ पुरहितों का समर्थन करने पहुंचे. इस दौरान स्वामी शिवानंद ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा गंगा को लेकर संवेदनहीन हो गई.
धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे स्वामी शिवानंद ने कहा सरकार को मां गंगा को लेकर बिल्कुल भी फिक्रमंद नहीं दिखाई देती है. इससे पहले हरीश रावत सरकार ने इस शासनादेश को लाकर घोर अपराध करने का काम किया था. अब राज्य में बैठी त्रिवेंद्र सरकार इस शासनादेश को रद्द न करके महापाप की भागी बन रही है.