हरिद्वार: गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए पिछले 182 दिनों से अनशन पर बैठे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने 27 अप्रैल से जल त्यागने का एलान किया है. इसको लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति समेत कई लोगों को पत्र भी लिख चुके हैं. इसी बीच आत्मबोधानंद के गुरू और मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कहा कि जल त्यागने के बाद यदि उनकी मौत होती है तो इसके लिए प्रधानमंत्री समेत 6 लोग जिम्मेदार होंगे.
पढ़ें-179 दिनों से अनशन रहे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने PM को लिखा पत्र, 27 अप्रैल से त्याग देंगे जल
स्वामी शिवानंद ने कहा कि आत्मबोधानंद 182 दिनों से गंगा रक्षा के लिए अनशन कर रहे हैं, लेकिन किसी भी नेता ने उनकी सुध नहीं ली. इतना ही नहीं शिवानंद की मानें तो इस दौरान आत्मबोधानंद को मारने की कोशिश भी गई थी. इससे पहले स्वामी सानंद की हत्या भी कर दी गई थी. आत्मबोधानन्द ने इन लोगों के व्यवहार से परेशान होकर जल त्यागने का एलान किया है.