उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मातृ सदन की निरंजनी अखाड़े को बैन करने की मांग, विधायक राठौर को महामंडलेश्वर बनाने का भी विरोध - स्वामी शिवानंद सरस्वती न्यूज

बीजेपी विधायक सुरेश राठौर को महामंडलेश्वर बनाए जाने का मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने विरोध किया है. उन्होंने निरंजनी अखाड़े को बैन करने की मांग की है.

swami-sivananda-saraswati
मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती

By

Published : Mar 27, 2021, 2:46 PM IST

हरिद्वार: मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने निरंजनी अखाड़ा को बैन करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि निरंजनी अखाड़ा ने ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर को महामंडलेश्वर बनाने का निर्णय लिया है. गृहस्थ वाले को महामंडलेश्वर बनाना संन्यास परंपरा में दुर्भाग्य की बात है. इसीलिए उन्होंने मांग की है कि निरंजनी अखाड़ा को तत्काल बैन किया जाए.

मातृ सदन की निरंजनी अखाड़े को बैन करने की मांग.

पढ़ें-अखाड़े में गृहस्थों की NO एंट्री, फिर भी बीजेपी विधायक बनेंगे महामंडलेश्वर

स्वामी शिवानंद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले तो निरंजनी अखाड़े ने अपनी जमीनों पर फ्लैट बनाकर लोगों को बेच दिया. अब गृहस्थ जीवन जीने वाले को अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाने घोर पाप कर रहे हैं. निरंजनी अखाड़ा सन्यास धर्म को कलंकित कर रहा हैं.

स्वामी शिवानंद ने कहा कि निरंजनी अखाड़ा किसी का अपना नहीं है. ये साधुओं की परंपरा का अंग है. गृहस्थ को निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाना नियम विरुद्ध है. यदि इस निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है तो वो कोर्ट जाएगे और निरंजनी अखाड़े को बैन करवाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details