उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वामी शिवानंद ने महाकुंभ को बताया इतिहास का कलंकित कुंभ, व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल - हरिद्वार महाकुंभ शाही सन्नान

मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद ने हरिद्वार महाकुंभ को इतिहास का सबसे कलंकित कुंभ करार दिया है.

swami shivanand
स्वामी शिवानंद

By

Published : Apr 16, 2021, 11:28 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 11:58 AM IST

हरिद्वारः गंगा की अविरलता और निर्मलता की लड़ाई लड़ने वाली संस्था मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद ने महाकुंभ को इतिहास का कलंकित कुंभ बताया है. उनका कहना है कि जिस राज्य में अधर्म का बोलबाला होता है, वहां पर धर्म के कार्य करने में काफी कठिनाई आती है. जिसका परिणाम आप इस समय देख रहे हैं कि किस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.

स्वामी शिवानंद ने महाकुंभ को बताया कलंकित कुंभ.

मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद ने कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि शाही स्नान के दौरान वीआईपी और वीवीआईपी का कुंभ मेला क्षेत्र में आना बिल्कुल प्रतिबंध है. बावजूद इसके उन्हें प्रवेश दिया गया. साथ ही जो लोग इतनी श्रद्धा भाव से हरिद्वार महाकुंभ में आना चाहते थे, उन्हें कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट होने के बावजूद भी लौटाया गया. जोकि किसी अधर्म से कम नहीं है.

ये भी पढ़ेंःकहीं कुंभ ना बन जाए कोरोना का एपिसेंटर! हालात हो सकते हैं बेकाबू

स्वामी शिवानंद ने कहा कि जिन दिनों कुंभ का योग नहीं था, उन दिनों तो शाही स्नान हुए. जिसमें सभी महात्माओं और श्रद्धालुओं को गंगा में स्नान करने की अनुमति दी गई. जिस दिन यानी 14 अप्रैल से 14 मई कुंभ योग बन रहे हैं. उसमें सन्यासी अखाड़े स्नान नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःमहामंडलेश्वर की मौत के बाद भी नहीं रुके धर्म के कार्य, निशुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन

वहीं, कुंभ मेला पुलिस पर बोलते हुए स्वामी शिवानंद ने कहा कि 13 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण करने के लिए डीआईजी खुद सड़कों पर उतर गए. इतनी फोर्स के बावजूद आखिर उन्हें यह सब क्यों करना पड़ा है वही जानें. शाही स्नानों के दौरान कुंभ मेला पुलिस का उद्देश्य मां गंगा में स्नान कराना नहीं, बल्कि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को मां गंगा तक पहुंचने से कैसे रोकना है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details