उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मातृ सदन की सुरक्षा हटने से नाराज हुए स्वामी शिवानंद के शिष्य, राज्य सरकार को दी चेतावनी - उत्तराखंड न्यूज

इस बार स्वामी शिवानंद के शिष्यों ने राज्य सरकार और हरिद्वार पुलिस व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

swami shivanand
स्वामी शिवानंद

By

Published : Feb 25, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 7:28 PM IST

हरिद्वार:गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए सरकार से लड़ रहे मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद और उनके शिष्यों ने सरकार पर हमला बोला है. दरअसल, पुलिस-प्रशासन द्वारा मातृ सदन आश्रम की सुरक्षा हटाए जाने से शिवानंद के शिष्य खासे नाराज हैं. मंगलवार को वे हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा के लिए अनशन कर रही साध्वी पद्मावती और संत आत्मबोधानंद का समर्थन किया.

इस दौरान शिवानंद के शिष्यों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही राज्य सरकार ने मातृ सदन आश्रम की पुलिस सुरक्षा बहाल नहीं की तो देश-विदेश में काम रहे हजारों शिष्यों के साथ वे राज्य सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

राज्य सरकार को चेतावनी

पढ़ें-लक्सरः लूट की दो वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, स्वामी शिवानंद ने भी जिला प्रशासन व पुलिस पर जानबूझकर मातृ सदन की सुरक्षा हटाने का आरोप लगाया. शिवानंद ने कहा कि यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार राज्य सरकार और हरिद्वार प्रशासन होगा. जिसके उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

बता दें कि मातृ सदन की शिष्य साध्वी पद्मावती 15 दिसंबर 2019 से गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए अनशन पर बैठी हुई हैं. इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद हरिद्वार प्रशासन में उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया था. वहां भी उनका अनशन जारी है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details