उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वामी शिवानंद ने फोन से जाना साध्वी पद्मावती का हाल, अस्पताल में भी अनशन जारी रखने को कहा - साध्वी पद्मावती को अनशन से उठाया

गंगा की अविरलता के लिए आंदोलित साध्वी पद्मावती की हालत गंभीर है. मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद साध्वी पद्मावती के लगातार संपर्क में हैं.

साध्वी पद्मावती
साध्वी पद्मावती

By

Published : Jan 31, 2020, 2:06 PM IST

हरिद्वार:गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मातृ सदन में अनशन कर रहीं साध्वी पद्मावती को प्रशासन ने जबरन अनशन से उठा दिया. प्रशासन ने देर रात ये कार्रवाई की. पिछले 47 दिनों से साध्वी पद्मावती अनशन कर रही थीं.

बीती रात प्रशासन द्वारा साध्वी के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए दून हॉस्पिटल लाया गया. इस घटनाक्रम के बाद मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद साध्वी पद्मावती के लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने फोन के जरिए साध्वी पद्मावती से बात कर उनका हालचाल जाना. वहीं स्वामी शिवानंद ने उन्हें अस्पताल में अनशन जारी रखने के लिए कहा.

स्वामी शिवानंद से बात करते हुए पद्मावती ने बताया कि वे बिल्कुल स्वस्थ्य हैं. डॉक्टर द्वारा उनके जो भी टेस्ट किए गए हैं, वे सब सामान्य हैं. डॉक्टर भी असमंजस में हैं कि इतने दिन अनशन पर बैठने के बाद भी सभी टेस्ट सामान्य क्यों आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं बैठी क्योंकि वे स्वस्थ्य थीं.

यह भी पढ़ेंः दून हॉस्पिटल में भर्ती साध्वी पद्मावती की हालत बिगड़ी, 47 दिनों से कर रही थीं अनशन

स्वामी शिवानंद लगातार एसएमएस व फोन के जरिए उनका हालचाल जान रहे है. वहीं स्वामी शिवानंद से बात के दौरान साध्वी ने प्रशासन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उन्हें वीआईपी रूम में रखा गया है. इसके बाद भी उनकी तपस्या जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details