हरिद्वार: कनखल स्थित मातृ सदन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद को अनशन पर बैठे 6 दिन हो गए हैं. गंगा की निर्मलता को लेकर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर बैठे स्वामी शिवानंद का कहना है कोरोना वायरस को पैदा करने वाला ही मनुष्य है. प्रकृति से जितना ज्यादा खिलवाड़ किया जाएगा, मनुष्य उतना ही अपने ही बुने जाल में फंसता जाएगा.
स्वामी शिवानंद ने ETV BHARAT से बातचीत में कहा कि प्रकृति से हुई छेड़छाड़ के कारण शरीर त्यागने का फैसला किया है, ताकि आमजन को मेरा बलिदान समझ आ सके कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करना मानव जाति के लिए कितना खतरनाक है.
स्वामी शिवानंद का बड़ा बयान प्रशासन पर निशाना साधते हुए स्वामी शिवानंद ने कहा कि जिला प्रशासन को गंगा या प्रकृति से कोई लेना-देना नहीं है. सब अपनी राजनीति चमकाने और पैसों की भाग दौड़ में व्यस्त हैं. ऐसे में तप के जरिए बलिदान देने का मन बनाया है.
ये भी पढ़ें:बर्फ की सफेद चादर में लिपटा यमुनोत्री धाम, पैदल मार्ग पर 10 फीट बर्फ
वहीं, उत्तराखंड को लेकर बड़ा बयान देते हुए स्वामी शिवानंद ने कहा कि अब यह देवभूमि नहीं बल्कि असुरों की भूमि हो गई है. गंगा हमारी मां है, गंगा से छेड़छाड़ और प्रकृति से छेड़छाड़ के कारण दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा पैदा हुआ है.