हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. प्रबोधानंद गिरी महाराज ने हरिद्वार एसएसपी अबुदई सेंथिल कृष्णराज एस पर भी गंभीर आरोप लगाया है.
प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसकी शिकायत उन्होंने हरिद्वार एसएसपी से भी की थी, लेकिन उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया है, उल्टा बिना बताए उनके सुरक्षाकर्मी भी हटा दिए गए हैं.
पढ़ें-मॉनसून सत्र: दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, सरकार ने पेश किए ये विधेयक
उन्होंने एसएसपी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि हरिद्वार एसएसपी का यहां से तबादला किया जाए. प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि वह हिंदुत्व का कार्य करते हैं. इस कारण उन्हें बीती 10 अप्रैल से जान से मारने की धमकी मिल रही है. ये धमकियां उन्हें देश और विदेश दोनों जगहों से मिल रही हैं.
प्रबोधानंद गिरी महाराज के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी हरिद्वार से भी की थी. इसके बाद भी उनकी सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया गया. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी सुरक्षा के संबंध में पत्र लिखा तब जाकर एसएसपी हरिद्वार ने एक गनर उनके लिए मुहैया कराया था, लेकिन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक के तुरंत बाद उसे भी वापस बुला लिया गया.
इसीलिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. साथ ही हरिद्वार एसएसपी के खिलाफ एक उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.