उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Hate Speech: FIR से मुख्यमंत्री धामी पर भड़के संत, कहा- 'किसी के हाथों' खेल रहे सीएम, कराएं अपनी बुद्धि-शुद्धि - संतों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुख्यमंत्री पर बोलते हुए स्वामी परबोधानंद ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, उसके बावजूद भी यहां के मुख्यमंत्री किसी के कब्जे में हैं. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री किन्हीं लोगों के दबाव में संतों पर लगातार मुकदमे करवा रहे हैं.

FIR over saints in hate speech case
FIR से मुख्यमंत्री धामी पर भड़के संत.

By

Published : Jan 6, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 3:34 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी में हुई धर्म संसद के बाद चर्चाओं में आए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी परबोधानंद एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार स्वामी परबोधानंद ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जबरदस्त वार किया है. सीएम को आड़े हाथों लेते हुए परबोधानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संतों को डराने का काम कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को यह पता होना चाहिए कि संत न पहले कभी डरे हैं और न अब डरने वाले हैं.

मुख्यमंत्री पर बोलते हुए स्वामी परबोधानंद ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, उसके बावजूद भी यहां के मुख्यमंत्री किसी के कब्जे में हैं. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री किन्हीं लोगों के दबाव में संतों पर लगातार मुकदमे करवा रहे हैं. उन्होंने सीएम को चेताते हुए कहा कि वो मुख्यमंत्री को बताना चाहते हैं कि उन्हें बुद्धि-शुद्धि करवा लेनी चाहिए, नहीं तो हरिद्वार में उनके लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन कर दिया जाएगा.

FIR से मुख्यमंत्री धामी पर भड़के स्वामी परबोधानंद.

पढ़ें-बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा के समापन पर उत्तरकाशी पहुंचे राजनाथ, मौका है खास

स्वामी परबोधानंद इतने में ही नहीं थमे, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में क्या हो रहा है और क्या नहीं इसका शायद मुख्यमंत्री को अंदाजा ही नहीं है. या तो मुख्यमंत्री खुद या उनके मंत्रिमंडल के लोग विशेष लोगों के हाथों में खेल रहे हैं. स्वामी परबोधानंद ने आरोप लगाया कि मंत्रिमंडल में ही कुछ लोग संतों पर मुकदमा करवाने का कार्य कर रहे हैं और संतों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं करवा रहे हैं.

Last Updated : Jan 6, 2022, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details