हरिद्वार:श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और श्री दक्षिण काली मंदिर पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज को राज्य सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. आचार्य के निजी सचिव पंडित अंकुर शुक्ला ने बताया कि देर रात राज्य सरकार ने आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए है. राज्य सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है.
पढ़ें:मंत्री धन सिंह रावत ने 3 विकासखंडों को दिए 4 लाख रुपए, श्रीनगर अस्पताल में 7 मरीजों की मौत
बता दें कि, कुंभ मेला 2021 में ही कैलाशानंद गिरी महाराज को श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर बनाया गया था. उसके बाद राज्य सरकार ने अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. इससे पहले कैलाशानंद गिरी अग्नि अखाड़े के साथ जुड़े हुए थे और हरिद्वार के दक्षिण काली पीठाधीश्वर थे.
क्या है Y श्रेणी सुरक्षा
वाई श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं. इनमें दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) होते हैं. वाई श्रेणी की सुरक्षा में कमांडो नहीं होते हैं. वाई श्रेणी की सुरक्षा राज्य पुलिस के जवानों द्वारा ही दी जाती है.