हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर साधु-संतों में खींचतान देखने को मिलती रहती है. कभी किसी सिद्ध पीठ पर अधिकार जताना तो कभी किसी संत को अयोग्य बताने जैसे मामले धर्मनगरी में उठते रहते हैं. ताजा विवाद सर्व धर्म सम्मेलन को लेकर उठा है. हरिद्वार में कर्नाटक के पंपा क्षेत्र के दंडी स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने स्वयंभू शंकराचार्य और मठाधीशों पर सवाल खड़े किए हैं.
पढ़ें-लॉकडाउन इफेक्ट: आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोग, गहने बेचने को मजबूर