उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने किया सर्व धर्म सम्मेलन का विरोध - स्वामी गोविंदानंद सरस्वती

हरिद्वार में संतों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है. ताजा विवाद सर्व धर्म सम्मेलन को लेकर शुरू हुआ है. स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने सर्व धर्म सम्मेलन का विरोध किया है.

स्वामी गोविंदानंद सरस्वती
स्वामी गोविंदानंद सरस्वती

By

Published : Jun 10, 2020, 2:46 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर साधु-संतों में खींचतान देखने को मिलती रहती है. कभी किसी सिद्ध पीठ पर अधिकार जताना तो कभी किसी संत को अयोग्य बताने जैसे मामले धर्मनगरी में उठते रहते हैं. ताजा विवाद सर्व धर्म सम्मेलन को लेकर उठा है. हरिद्वार में कर्नाटक के पंपा क्षेत्र के दंडी स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने स्वयंभू शंकराचार्य और मठाधीशों पर सवाल खड़े किए हैं.

पढ़ें-लॉकडाउन इफेक्ट: आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोग, गहने बेचने को मजबूर

स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने कहा कि कई फर्जी धर्मगुरु सर्व धर्म सम्मेलन के नाम पर हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. हिंदू धर्म ही सर्वश्रेष्ठ धर्म है. उसके अलावा अन्य सभी पंथ और संप्रदाय हैं.

सरस्वती ने कहा कि सभी साधु-संतों को यह शपथ लेनी चाहिए कि वे अन्य किसी संप्रदाय और पंथ के गुरुओं के साथ किसी भी मंच पर सर्व धर्म सम्मेलन नहीं करेंगे. सनातन धर्म ही एक अकेला और सर्वश्रेष्ठ धर्म है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details