उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुष्कर सिंह धामी को मिले एक और मौका, यूनिफॉर्म सिविल कोड धर्म पर हस्तक्षेप: अविमुक्तेश्वरानंद

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने हरिद्वार में पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर से मौका देने की बात कही. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी उन्होंने अपनी बात रखी.

avimukteshwaranand-saraswati-reached-haridwar-gave-a-statement-regarding-uniform-civil-code-and-pushkar-dhami
हरिद्वार पहुंचे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

By

Published : Mar 12, 2022, 3:35 PM IST

हरिद्वार:जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शनिवार को अपने हरिद्वार स्थित आश्रम पहुंचे. जहां उनके उनके शिष्यों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भारतीय जनता पार्टी को जीत की शुभकामनाएं भी दी.

राज्य में नये मुख्यमंत्री के सवाल पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए, यह पार्टी का अपना विषय है. उन्होंने कहा जब पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी जीती है तो केवल उनकी हार मात्र से उन्हें रिजेक्ट करना सही नहीं होगा. उनके हार जाने का सीधा मतलब यह है कि उन्होंने पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में मेहनत की है. इसलिए वह अपनी विधानसभा पर ध्यान नहीं दे पाए. पुष्कर सिंह धामी ऊर्जावान युवा हैं. पार्टी को चाहिए कि उन्हें एक बार फिर मौका दे.

हरिद्वार पहुंचे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

पढ़ें-जुबिन नौटियाल 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस से करेंगे शादी, यहां पकड़ी की गई कपल की 'चोरी'

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा प्रधानमंत्री को किसी भी पार्टी का प्रचार प्रसार नहीं करना चाहिए. अगर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पूरे देश और राज्य का होता हैं तो वह किसी एक विशेष पार्टी का क्यों प्रचार करते हैं? किसी भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पार्टी का प्रचार नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस पद की गरिमा होती है.

पढ़ें-सामने आई आलिया-रणबीर की शादी की पक्की वाली डेट, फैमिली ने कर लिया डिसाइड!

वहीं, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर का विरोध करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि यह धर्म पर हस्तक्षेप है. यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद धर्म के लिए एक जैसा कानून आ जाएगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं है.

उन्होंने कहा क्या आप हिंदू को मजबूर कर पाएंगे कि वह मुसलमानों के साथ हनुमान चालीसा पढ़े, या फिर मुसलमानों को हिंदुओं के साथ नमाज पढ़ने की आप बात नहीं कर सकते. इसलिए इसकी कोई आवश्यकता नहीं है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details