हरिद्वार: बीते 19 दिनों से गंगा की निर्मलता के लिए अनशन कर रहे मातृ सदन के संत आत्मबोधानंद को जिला प्रशासन ने अनशन से जबरन उठाते हुए हरिद्वार के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. पिछले सात दिनों से आत्मबोधानंद द्वारा जल का परित्याग किया गया था, जिसकी वजह से उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी. जिसे देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.
अनशन पर बैठे स्वामी आत्मबोधानंद को पुलिस ने उठाया, अस्पताल में कराया भर्ती - स्वामी आत्मबोधानंद को पुलिस ने उठाया
आमरण अनशन पर बैठे स्वामी आत्मबोधानंद को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
स्वामी आत्मबोधानंद
पहले भी कर चुके हैं अनशन
स्वामी आत्मबोधानंद ने 23 फरवरी से जगजीतपुर स्थित मातृ सदन में गंगा रक्षा से जुड़ी कई मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया था. कुछ दिन तक वह नमक, नींबू और शहद के साथ जल भी ग्रहण कर रहे थे. आठ मार्च को उन्होंने जल ग्रहण करना भी छोड़ दिया था. 27 फरवरी को पहली बार उनका मेडिकल परीक्षण किया गया था और उस दिन उनका वजन 63 किलोग्राम था.
Last Updated : Mar 13, 2021, 8:48 PM IST