हरिद्वार:हरिद्वार के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव (Haridwar Dada Jalalpur Violence) के विरोध में काली सेना के महापंचायत (Haridwar Kali Sena Mahapanchayat) के ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. बीते दिन काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस-प्रशासन द्वारा काली सेना (Haridwar Kali Sena) के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप और स्वामी परमानंद को आश्रम में ही नजरबंद कर लिया गया बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आश्रम के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
गौर हो कि हरिद्वार के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा में हुए बवाल का मामला अभी शांत होता नहीं दिख रहा है. अब काली सेना और धर्म संसद के आयोजकों ने डाडा जलालपुर में आज महापंचायत (Haridwar Kali Sena Hindu Mahapanchayat) करने का ऐलान किया था. हिंदू महापंचायत के मद्देनजर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के आदेश पर उप जिलाधिकारी ने डाडा जलालपुर गांव के 5 किलोमीटर की परिधि में धारा 144 का आदेश जारी कर दिया है. ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. वहीं बीते दिन हरिद्वार पुलिस ने काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया था.
डीएम ने क्या कहा:हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय ने बताया किडाडा जलालपुर और आसपास के 5 किमी क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. महापंचायत के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई. इस कार्यक्रम से जुड़े 33 लोगों को सीआरपीसी 107/16 के तहत पाबंद किया गया है. डीएम का कहना है कि प्रशासन ने महापंचायत की अनुमति नहीं दी है.
जलालपुर में धारा 144 लागू: डीएम विनय शंकर पांडेय ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे कई प्रकरणों की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान एक अधिवक्ता की ओर से रुड़की के डाडा जलालपुर के संबंध में जानकारी दी गई थी कि यहां हिंदू महापंचायत में हेट स्पीच जैसी आशंका है. इसका सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और निर्देश दिए कि पुलिस प्रशासन अपने हिसाब से इस मामले को देखे. डीएम ने बताया कि शांति व्यवस्था के मद्देनजर ही धारा 144 लागू की गई है. शांति व्यवस्था के मद्देनजर ही 33 लोगों को शांतिभंग की धाराओं में निरुद्ध किया गया है. डीएम ने कहा कि प्रशासन की ओर से पहले से ही यह सख्त संदेश दिया गया था कि डाडा जलालपुर में माहौल बिगाड़ने वाली किसी गतिविधि को नहीं होने दिया जाएगा. इससे पहले भी हरिद्वार में हेट स्पीच के मामले में गिरफ्तारियां की गई हैं.
ड्रोन से हो रही है निगरानी: एसएसपी डॉक्टर रावत ने बताया कि डाडा जलालपुर गांव में ड्रोन और वीडियोग्राफी से भी पूरे माहौल पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर गांव में 150 कांस्टेबल, 30 महिला कांस्टेबल, 65 सब इंस्पेक्टर और पांच डिप्टी एसपी की तैनाती की गई है. इसके अलावा पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात है.