उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरी-केदार मंदिर बयान विवादः स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, स्वामी अच्युतानंद ने दी तहरीर

हिंदुओं के बड़े मंदिरों को बौद्ध मठ बताने वाले बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य चौतरफा घिरते जा रहे हैं. भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ ने मौर्य के खिलाफ हरिद्वार थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Swami Prasad Maurya
स्वामी प्रसाद मौर्य

By

Published : Aug 2, 2023, 10:31 PM IST

हरिद्वारः बदरीनाथ और केदारनाथ धाम को प्राचीन बौद्ध मठ बताने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के खिलाफ हरिद्वार नगर कोतवाली में भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्वामी अच्युतानंद तीर्थ का कहना है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है, उससे हिंदू आस्था को ठेस पहुंची है. इस तरह के बयान से हिंसा भड़कती है.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की मांग

हरिद्वार नगर कोतवाली को दी गई तहरीर में भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने बताया कि 28 जुलाई को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था कि बौद्ध मठ तोड़कर बदरीनाथ धाम बनाया गया था. इस बयान से वह तथा संत समाज काफी आहत हुआ है. उन्होंने कहा कि मौर्य बिना किसी साक्ष्य और आधार के हिंदुओं के धार्मिक भावना को भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने की भावना और साजिश के तहत यह बयान दिया गया है, जिस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ ने हरिद्वार नगर कोतवाली में तहरीर दी.
ये भी पढ़ेंः बदरी-केदार पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, भड़के साधु संत, पार्टी से बाहर करने की मांग

स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने कहा कि जिस तरह से मौर्य लगातार हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाते हुए बयान दे रहे हैं, इससे समाज के विभिन्न वर्गों एवं हिंदू संप्रदाय के लोगों में रोष है. इस तरह के बयानों से सांप्रदायिक हिंसा फैल सकती है. इसे समय रहते रोका जा सकता है. उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा लिखे गए पत्र में पुलिस से मांग की गई है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के दिए गए बयानों का संज्ञान ले और उन पर उचित कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details