उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वदेशी जागरण मंच की सभा में चार प्रस्ताव पारित, सुंदरम बने राष्ट्रीय संयोजक - hindi latest news

स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सभा का समापन हो गया. सभा के अंतिम दिन चार प्रस्ताव पारित किए गए.

image
राष्ट्रीय सभा का हुआ समापन.

By

Published : Dec 2, 2019, 12:00 PM IST

हरिद्वार: प्रेमनगर आश्रम में स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सभा का सोमवार को समापन हो गया. राज्यपाल बेनी रानी मौर्य ने दो दिन पहले इस राष्ट्रीय सभा का उद्घाटन किया था. सभा के अंतिम दिन चार प्रस्ताव पारित किए गए. जिसमें कृषि, रोजगार, डाटा सावरेंटी और सार्वजनिक क्षेत्रों में उद्योगों के डिसइनवेस्टमेंट शामिल हैं. इसके साथ ही 11 सालों के पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल भी हुआ. जिसमें मदुरई के राष्ट्रीय सह संयोजक आर. एस. सुंदरम को स्वदेशी जागरण मंच का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया.

कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक डॉ. अश्वनी महाजन ने बताया कि राष्ट्रीय सभा के अंतिम दिन चार प्रस्ताव पारित किये गए हैं. जिसमें कृषि, रोजगार, डाटा सावरेंटी और देश में सार्वजनिक क्षेत्रों के उद्योगों के डिसइनवेस्टमेंट शामिल हैं. स्वदेशी जागरण मंच की अवधारणा, मान्यताओं और विचारों के अनुरूप प्रस्ताव पारित किए गए हैं. जिसमें सर्वप्रथम किसानों की चिंता करते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बात कही गई हैं.

पढ़ें- रुड़की: चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार

वहीं, उन्होंने बताया कि इस दौरान बुनकर, शिल्पकारों, छोटे दुकानदारों के बारे में भी चिंता व्यक्त की गई. और सभी प्रस्तावों पर सरकार से कार्य करने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details