उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः सस्पेंड पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप - उपकारागार के सस्पेंड पुलिसकर्मी की मौत,

पेशी के दौरान कैदी के फरार हो जाने के बाद सस्पेंड किए गए उपकारागार के सिपाही की आज हार्ट अटैक से मौत हो गई.

पुलिसकर्मी

By

Published : Nov 18, 2019, 2:18 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 3:22 PM IST

रुड़कीः सस्पेंड चल रहे सिपाही की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि 31 जुलाई को सिपाही रघुवीर सिंह शाहरुख नाम के कैदी को पेशी पर ले जा रहे थे. इसी दौरान कैदी चकमा देकर फरार हो गया, मामले में जेल प्रसाशन द्वारा रघुवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था जिसके बाद से रघुवीर सिंह मानसिक तनाव में थे.

सस्पेंड पुलिसकर्मी की मौत.

वहीं आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर रघुवीर सिंह दवा लेने जेल परिसर स्थित आवास पर पहुंचे तो उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें रुड़की स्थित एक अस्पताल में लाया गया जहां उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है मौत का कारण हार्ट अटैक है.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: मालदेवता नहर में डूबने से युवक की मौत, नहीं मिला शव

बता दें कि 31 जुलाई को शाहरुख नाम का कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. वहीं बंदी रक्षक के रूप में मथुरा निवासी रघुवीर सिंह तैनात थे. कैदी के फरार हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा रघुवीर सिंह को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके बाद रघुवीर सिंह काफी मानसिक तनाव में थे.

Last Updated : Nov 18, 2019, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details