रुड़कीः सस्पेंड चल रहे सिपाही की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि 31 जुलाई को सिपाही रघुवीर सिंह शाहरुख नाम के कैदी को पेशी पर ले जा रहे थे. इसी दौरान कैदी चकमा देकर फरार हो गया, मामले में जेल प्रसाशन द्वारा रघुवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था जिसके बाद से रघुवीर सिंह मानसिक तनाव में थे.
वहीं आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर रघुवीर सिंह दवा लेने जेल परिसर स्थित आवास पर पहुंचे तो उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें रुड़की स्थित एक अस्पताल में लाया गया जहां उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है मौत का कारण हार्ट अटैक है.