रुड़की: हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर शंकरपुरी गांव में डेंगू के संदिग्ध मरीज (Suspected dengue patient found in Shankarpuri village) मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम शंकरपुरी गांव पहुंची (Health department team reached Shankarpuri village). जहां टीम ने शिविर लगाकर बुखार पीड़ित 100 ग्रामीणों के खून सैंपल लिए, जिसकी जांच कराई जाएगी. वहीं टीम ने बुखार संक्रमित को दवाएं भी दी
बता दें कि रुड़की के शंकरपुरी गांव में पिछले कुछ समय से बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुखार से पीड़ित कई मरीज निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं. कुछ मरीजों की डेंगू की रैपिड जांच (Rapid testing of dengue patients) पॉजिटिव भी आई है. जिसके चलते शनिवार को गांव पहुंची टीम ने सर्वे भी किया था, इस दौरान कुछ घरों में डेंगू का लार्वा भी मिला था.