हरिद्वार:सुराज सेवादल पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश चंद जोशी ने तमाम घोटालों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. कहा कि आज महंगाई के बोझ तले लोग दब रहे हैं, लेकिन सरकार उचित कदम नहीं उठा रही है.
मांगों को लेकर सुराज सेवादल ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
हरिद्वार में सुराज सेवादल पार्टी ने तमाम मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया. वहीं पार्टी नेताओं ने मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
गौर हो कि सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में बड़ी तादाद में सुराज सेवादल के कार्यकर्ता पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश में तमाम घोटालों को लेकर सरकार को घेरा, साथ ही हाथों में तख्तियां लेकर धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश चंद जोशी का कहना है कि विफल सरकार के विरुद्ध उनका सांकेतिक धरना है. प्रदेश में सहकारिता घोटाला, विधानसभा भर्ती मामला, पेपर लीक मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा. वहीं महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया, कहा कि दिनों दिन महंगाई बढ़ रही है, जिसका असर जनता पर पड़ रहा है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा को लेकर NDMA एलर्ट, आज से प्रदेश भर में होंगी मॉक ड्रिल और तैयारियों की समीक्षा
उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य और शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वो तानाशाही सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं. कहा कि उनका विरोध सरकार को जगाने के लिए है, जिससे लोगों की समस्याएं हल हो सकें. उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो वो उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.