उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने UPCL का किया घेराव, आंदोलन की दी चेतावनी

धर्मनगरी हरिद्वार में सामाजिक संगठन सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर यूपीसीएल के कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विभाग द्वारा बिजली चोरी का आरोप लगाकर रिश्वत तक वसूली की जा रही है. उन्होंने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

protest
सुराज सेवादल

By

Published : Oct 27, 2020, 6:16 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में सामाजिक संगठन सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने बैरागी कैंप स्थित यूपीसीएल के कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव किया. साथ ही जनता के सामने आ रही समस्याओ को दूर करने की मांग की.

सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि यूपीसीएल के अधिकारियों की मिलीभगत से हरिद्वार की जनता से रिश्वत वसूली जा रही है. उन्होंने कहा कि यूपीसीएल के कर्मचारी खराब पड़े बिजली के मीटर ठीक नहीं कर रहे हैं. टूटे और जले हुए मीटर के भी बिल भेजे जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विभाग द्वारा बिजली चोरी का आरोप लगाकर रिश्वत तक वसूली की जा रही है. उन्होंने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने यूपीसीएल के अधिकारियों से तीन महीने के लिए दिल्ली के बिलों को माफ करने की भी मांग की है.

सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने UPCL का किया घेराव.

पढ़ें:हाईवे पर पहाड़ी से कैंटर पर गिरा मलबा, चालक-क्लीनर की मौके पर मौत

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं. अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कई बार उनके द्वारा फोन पर समस्याओं को बताया जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी समस्याएं हल नहीं होती है. मीटर अपने आप जंप हो जाता है. जिसका नुकसान आम आदमी को झेलना पड़ता है. वहीं, इस प्रदर्शन के बाद यूपीसीएल के अधिकारी प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई शिकायतों को दूर करने के लिए शिकायत स्थल पर भी पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details