हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में सामाजिक संगठन सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने बैरागी कैंप स्थित यूपीसीएल के कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव किया. साथ ही जनता के सामने आ रही समस्याओ को दूर करने की मांग की.
सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि यूपीसीएल के अधिकारियों की मिलीभगत से हरिद्वार की जनता से रिश्वत वसूली जा रही है. उन्होंने कहा कि यूपीसीएल के कर्मचारी खराब पड़े बिजली के मीटर ठीक नहीं कर रहे हैं. टूटे और जले हुए मीटर के भी बिल भेजे जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विभाग द्वारा बिजली चोरी का आरोप लगाकर रिश्वत तक वसूली की जा रही है. उन्होंने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने यूपीसीएल के अधिकारियों से तीन महीने के लिए दिल्ली के बिलों को माफ करने की भी मांग की है.