हरिद्वारः विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में राम मंदिर का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा. ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी श्यामदेवाचार्य ने कहा कि देश के सभी लोग राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द चाहते हैं, लेकिन राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा अवरोध सुप्रीम कोर्ट है.
सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का मामला अटका हुआ है. वहीं संतों के आशीर्वाद से बनी भाजपा सरकार के मेनिफेस्टो में राम मंदिर का मुद्दा है. विश्व हिंदू परिषद और संत आश्वस्त हैं कि भाजपा सरकार विशेष अध्यादेश लाकर राम मंदिर का निर्माण कराएगी.
वहीं ज्योतिष एवं शारदा द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के विश्व हिंदू परिषद पर राम मंदिर पर समय व्यर्थ करने के आरोप पर कहा कि शंकराचार्य हमेशा से ही राम मंदिर निर्माण पर विधि द्वारा किए जाने वाले कामों में बाधा डालते हैं.