हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में धर्म संसद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, धर्म संसद के संयोजक रहे संतों ने हरिद्वार में 16 जनवरी को प्रतिकार सभा और अलीगढ़ में 22-23 जनवरी को धर्म संसद करने का मन बना लिया है. जिसके बाद से धर्म संसद लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. इस बार विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने धर्म संसद का समर्थन किया है. उन्होंने एक बार फिर धर्म संसद के विवाद को तूल दे दिया है. साध्वी प्राची का कहना है कि धर्म संसद होनी चाहिए और धर्म संसद पर सामने आए विषयों पर खुली बहस होनी चाहिए.
महात्मा गांधी पर दिए गए कालीचरण के बयान पर साध्वी प्राची का कहना है कि यह बहस का विषय है. इस पर खुले मंच पर बहस होनी चाहिए. देश की नई पीढ़ी को पता होना चाहिए कि किसने देश की आजादी के लिए फांसी ली और कौन देश की आजादी के लिए लड़े हैं. शहीद हुए कौन और इन सब का श्रेय कौन ले गया. इसलिए महात्मा गांधी पर खुले मंच पर बहस होनी चाहिए और फिर अपने अनुसार मत बनाना चाहिए कि कौन सही था और कौन गलत है.