उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jun 5, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 7:17 PM IST

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री निशंक के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना, समर्थकों ने किया रुद्राभिषेक-हवन

हरिद्वार में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थकों ने महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन कर उनके स्वस्थ होने की कामना की.

ramesh pokhriyal nishank
रमेश पोखरियाल निशंक के लिए पूजा-अर्चना.

हरिद्वारःकेंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज जारी है. निशंक के समर्थक लगातार उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार में उनके समर्थकों ने दुखभंजन महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन कर पूजा-अर्चना की. समर्थकों ने भगवान महादेव से निशंक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

रमेश पोखरियाल निशंक के लिए पूजा-अर्चना.

गौर हो कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बीते 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज कराने के बाद ठीक होकर अपने दिल्ली आवास पर आ गए थे, लेकिन एक जून को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद फिर से उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःकेंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक दिल्ली एम्स में भर्ती

वहीं, कोरोना से रिकवर होने के बाद मंत्री निशंक ने दोबारा से काम शुरू कर दिया था, लेकिन पोस्ट कोविड समस्या की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी तबीयत सामान्य है. निशंक के लोकसभा सीट हरिद्वार में उनके स्वास्थ्य को लेकर दुआएं जारी हैं. लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 5, 2021, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details