हरिद्वार:गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविकांत मलिक से ₹50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में आखिरकार सिडकुल थाना पुलिस को सफलता मिल गई है. पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के प्रमुख गुर्गे को इस मामले में धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक इंग्लिश पिस्टल कारतूस के साथ बरामद की है. आरोपी के पास एक बुलेटप्रूफ कार भी बरामद की गई है. पूछताछ में राठी के गुर्गे ने कई लोगों के नाम उजागर किए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
बता दें 13 फरवरी को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविकांत मलिक पुत्र दुष्यंत मलिक निवासी बड़ा परिवार गुरुकुल कांगडी थाना कनखल हरिद्वार द्वारा जिला कारगार में निरूद्ध अभियुक्त सुनील राठी एवं उसके गुर्गों द्वारा मोबाइल नंबर-9068079405 से वादी के भाई के मोबाइल पर धमकी भरे व्हाट्सऐप कॉल एवं मैसेज कर नवोदय नगर प्लॉट के एवज में 50 लाख रूपये की मांग की थी. मांग पूरी न होने पर वादी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
11 फरवरी की रात नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी एवं सुशील गुज्जर ने शिकायतकर्ता के प्लॉट पर बने कमरे को पूरी तरह तोड़ने और बिजली का सामान चोरी करने के संबंध में थाना सिडकुल में अभियोग पंजीकृत कराया. इस बड़ी सनसनीखेज घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस की सीआईयू सहित अलग-अलग टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्वयं मामले की मॉनिटरिंग की.
पढ़ें-International Tharu Conference: सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय थारू सम्मेलन में लिया हिस्सा, खेली होली
सुनील राठी के विरुद्ध विभिन्न राज्यों और हरिद्वार में हत्या, लूट एवं डकैती रंगदारी के कई अभियोग पंजीकृत हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान 4 मार्च को सुनील राठी द्वारा वादी को फोन पर दी गयी धमकी के एवज में नामजद अभियुक्त सुशील गुज्जर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मिरगपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर को पुलिस टीम ने सिडकुल थानाक्षेत्र से दबोचा. आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, 45 बोर की दो मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए. बूलेटप्रूफ स्कार्पियो गाड़ी में घूमने वाले आरोपी सुशील गुज्जर द्वारा सुनील राठी के लिये काम करना एवं कुछ दिन पहले नवोदय नगर हरिद्वार में एक प्लॉट को लेकर दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़ा और उसको सुलझाने के लिये सुनील राठी की पत्नी दीपाली द्वारा फोन करके उक्त प्लॉट के संबंध में सुनील से बात करने की बात सामने आई है.