उत्तराखंड

uttarakhand

प्रो. सुनील कुमार जोशी को दून विश्वविद्यालय कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

By

Published : Dec 15, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:58 PM IST

राज्यपाल ने प्रो. सुनील कुमार को दून विवि के वीसी का अतिरिक्त प्रभार दिया है.

सुनील जोशी को दून विवि के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार
सुनील जोशी को दून विवि के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

हरिद्वार: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील कुमार जोशी को दून विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. डॉ अजीत कुमार का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी शासन ने नए कुलपतियों के नाम का पैनल राजभवन को नहीं भेजा था. डॉ अजीत कुमार का कार्यकाल बीती 13 दिसंबर को पूरा हो गया. जिसके बाद राजभवन के खास माने जाने वाले प्रो. सुनील जोशी को दून विश्वविद्यालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

सुनील जोशी को दून विवि के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार.

ये भी पढ़ें:छात्रों को वर्ल्ड क्लास टेक्निकल स्किल उपलब्ध कराएगी त्रिवेंद्र सरकार, MoU साइन

यह दायित्व उनके पास छह महीने या कुलपति पद पर नियमित नियुक्ति होने तक रहेगा. दून विश्वविद्यालय के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक को बीती 12 जून को सौंपा गया था. उनकी इस पद पर छह माह की अवधि बीते 13 दिसंबर को पूरी हो गई थी.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details