उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: सुल्तानपुर-इस्माइलपुर मार्ग की हालत खस्ता, हादसों के शिकार हो रहे लोग

सुल्तानपुर-इस्माइलपुर के मार्ग की खस्ताहाल होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण कई वाहन सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

laksar
सुल्तानपुर इस्माइलपुर मार्ग की हालत खस्ता

By

Published : Feb 16, 2020, 11:55 AM IST

लक्सर: सरकार भले ही गड्ढा मुक्त सड़क की बात करती हो, लेकिन कथनी करनी से कोसों दूर है. ऐसा ही मामला सुल्तानपुर-इस्माइलपुर के मुख्य मार्ग का है, जहां के मार्ग की हालत बेहद खस्ता हो गई है. करीब 15 किलोमीटर लंबे इस मुख्य मार्ग पर गड्ढों की संख्या बदहाली के पोल खोलते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि लक्सर के सुल्तानपुर इस्माइलपुर का मुख्य मार्ग बीते कई सालों से बदहाल स्थिति में है. मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने होने के कारण आए दिन दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं. यहां से गुजरने वाले वाहन बुरी तरह हिचकोले खाकर गुजरते हैं और कभी कभी तो हादसे का शिकार भी हो जाते हैं.

सुल्तानपुर-इस्माइलपुर मार्ग की हालत खस्ता.

ये भी पढ़ें:लिफ्ट देकर करते थे लोगों के सामान पर हाथ साफ, 4 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

सुल्तानपुर-इस्माइलपुर के मुख्य मार्ग से क्षेत्र के करीब 100 से अधिक गांव के ग्रामीणों को लक्सर और रुड़की, हरिद्वार देहरादून जैसी राजधानी में आवागमन के लिए गुजरना पड़ता है. ये मुख्य मार्ग यूपी जैसे स्टेट में जाने के लिए भी शॉर्टकट बताया जाता है. खासतौर पर कुंभ और कांवड़ मेले जैसे बड़े प्रयोजनों पर इसी मुख्य मार्ग से पैदल वाले श्रद्धालु अपने गंतव्य को जाते हैं, लेकिन इसकी मरम्मत को लेकर कभी भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई.

इस मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने पीडब्ल्यूडी और विभाग के अधिकारियों से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो वो लोग कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details