उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर की बदहाल सड़कें हादसों को दे रही दावत, प्रशासन सो रहा चैन की नींद - लक्सर खबर

सुल्तानपुर और इस्माइलपुर के बीच सड़का काफी खस्ताहाल स्थिति में है. सड़क पर गड्ढे होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बीते लंबे समय से बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. जिसपर हमेशा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है.

बदहाल स्थिति में सुल्तानपुर-इस्माइलपुर सड़क

By

Published : Jun 10, 2019, 11:20 PM IST

लक्सरःइनदिनों सुल्तानपुर-इस्माइलपुर मुख्य मार्ग बदहाल स्थिति में है. आलम ये है कि सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. ऐसे में सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों पर सड़कें इसका अनुमान लगाना मुश्किल है. बीते एक महीने में दो दर्जन से ज्यादा लोग इस सड़क पर हादसे का शिकार हो चुके हैं. उधर, मामले पर संबंधित विभाग आंखे मूंदे हुए हैं.

बदहाल स्थिति में सुल्तानपुर-इस्माइलपुर सड़क.


दरअसल, सुल्तानपुर और इस्माइलपुर के बीच सड़का काफी खस्ताहाल स्थिति में है. सड़क पर गड्ढे होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बीते लंबे समय से बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. जिसपर हमेशा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है. उन्होंने बताया कि इस सड़क पर कई हादसे से भी हो चुके हैं. साथ ही कहा कि सड़क की मरम्मत को लेकर वो कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःREALITY CHECK: DM मंगेश घिल्डियाल ने भेष बदलकर लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा, कई अधिकारियों गिरी गाज

उधर, मामले पर शासन-प्रशासन जल्द सड़क को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रही है. लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता ललित गोयल का कहना है कि सुल्तानपुर से इस्माइलपुर मुख्य मार्ग के लिए स्टीमेट शासन को भेजा जा चुका है. स्वीकृति मिलने के बाद जल्द कार्य शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details