लक्सरःइनदिनों सुल्तानपुर-इस्माइलपुर मुख्य मार्ग बदहाल स्थिति में है. आलम ये है कि सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. ऐसे में सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों पर सड़कें इसका अनुमान लगाना मुश्किल है. बीते एक महीने में दो दर्जन से ज्यादा लोग इस सड़क पर हादसे का शिकार हो चुके हैं. उधर, मामले पर संबंधित विभाग आंखे मूंदे हुए हैं.
दरअसल, सुल्तानपुर और इस्माइलपुर के बीच सड़का काफी खस्ताहाल स्थिति में है. सड़क पर गड्ढे होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बीते लंबे समय से बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. जिसपर हमेशा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है. उन्होंने बताया कि इस सड़क पर कई हादसे से भी हो चुके हैं. साथ ही कहा कि सड़क की मरम्मत को लेकर वो कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.