लक्सर:गन्ना विकास परिषद के गन्ना पर्यवेक्षकों में सुपरवाइजर के साथ हुई मारपीट के बाद से ही रोष बना हुआ है. जिसके खिलाफ सभी पर्यवेक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एसडीएम लक्सर से मुलाकात कर आरोपी किसान की गिरफ्तारी की मांग की. उनका कहना है कि मामले की कार्रवाई होने तक वह धरने पर बैठे रहेंगे.
दरअसल, गन्ना विकास परिषद के गन्ना पर्यवेक्षक ने एक किसान पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि तीन दिन पहले 2 लोगों ने लक्सर गन्ना विकास परिषद के सुपरवाइजर बृजेश कुमार के साथ मारपीट की. जिसके बाद बृजेश और उसके साथी कर्मियों ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी. लेकिन अभीतक मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे गन्ना पर्यवेक्षकों में आक्रोश है.