उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ना पर्ची नहीं मिलने पर भड़के किसानों ने की तालाबंदी, दी आत्मदाह की चेतावनी - protest of sugarcane farmers in Roorkee

रुड़की में गुस्साए गन्ना किसानों ने समिति में तालाबंदी की. इस दौरान किसानों ने समिति पर समय से गन्ना पर्ची न देने का आरोप लगाया.

sugarcane-farmers-in-roorkee-put-a-lockout-in-iqbalpur-sugarcane-committee
गन्ना पर्ची ने मिलने से गुस्साए किसानों ने समिति में की तालाबंदी

By

Published : Mar 14, 2022, 5:51 PM IST

रुड़की: इकबालपुर गन्ना समिति पर गुस्साए किसानों ने सोमवार को इकठ्ठा होकर जमकर नारेबाजी करने के बाद समिति में तालाबंदी कर दी. साथ ही गन्ना किसानों ने समिति के अंदर ही आत्मदाह करने की चेतावनी तक भी दे डाली. वहीं, गुस्साए किसानों ने गन्ना समिति के कर्मचारियों को गन्ना समिति से जबरन बाहर निकाल दिया. जिसके बाद वहां तालाबंदी कर दी गई.

दरअसल, किसानों का आरोप है कि पिछले लंबे समय से किसान गन्ना पर्ची के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं. जिसके कारण वे परेशान हैं. किसानों का कहना है कि पर्ची ना मिलने से उनकी मेहनत की कमाई गन्ना खेतों में बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है. कोल्हू में भी मात्र 250 रुपये कुंतल बेच रहे हैं.

गन्ना पर्ची ने मिलने से गुस्साए किसानों ने समिति में की तालेबंदी

पढ़ें-हरीश रावत अफीम चटाकर करते हैं सम्मोहित, मेरा नशा 35 साल में टूटा- रणजीत रावत

जिससे गुस्साएं किसानों ने आज इकबालपुर गन्ना समिति के सामने इकठ्ठा होकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो आत्मदाह करने को मजबूर होंगे. वहीं, हंगामे के दौरान समिति के सचिव और कर्मचारी समिति से गायब नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details