लक्सर:भाकियू के बैनर तले गन्ना किसान बकाया भुगतान की मांग को लेकर बीते दिन से धरने पर बैठे हैं. वहीं, भारतीय किसान यूनियन की ओर से कुछ दिन पूर्व एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बकाया भुगतान की मांग की गई थी. लेकिन अभीतक इस मामले में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में गन्ना किसानों मांगें पूरी न होने पर जल्द ही भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.
पढ़ें:जौनसार बावर की 'लाइफ लाइन' शुरू, लोगों को करना पड़ रहा था 40 किलोमीटर का सफर
बता दें कि लक्सर शुगर मिल पेराई सत्र 2017 व 2018 के दौरान गन्ना किसानों की दो प्रजातियों को रिजेक्ट घोषित किया गया था. वहीं, पेराई सत्र के बाद मिल प्रबंधन की ओर से किसानों को इन फसलों के बदले 250 व 239 रुपए प्रति कुंतल की दर से भुगतान देने का आश्वासन मिला था. लेकिन अभीतक किसानों को उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में किसानों ने मिल प्रबंधन और शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
वहीं, भाकियू ने कुछ दिनों पूर्व प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बकाया भुगतान की मांग की थी. साथ ही चेतावनी भी दी थी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो वे धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे. वहीं, बीते बुधवार से किसान सहकारी गन्ना समिति परिसर में धरने पर बैठ हैं. इस मामले में भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह का कहना है कि लक्सर शुगर मिल को किसानों का करोड़ों रुपया भुगतान बकाया है. लेकिन मिल प्रबंधन किसानों का भुगतान नहीं कर रहा है. ऐसे में किसानों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है.