लक्सर: रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल प्रबंधन ने बंदी का तीसरा और अंतिम नोटिस जारी कर दिया है. आज रात 12 बजे से इस साल का गन्ने का पेराई सत्र समाप्त हो जाएगा. इससे पहले गन्ना विकास समितियों को मिल प्रबंधन की ओर से दो नोटिस जारी कर सूचना दे दी गई थी. लेकिन अब अंतिम नोटिस जारी कर मिल बंदी की तिथि और समय भी बता दिया गया है.
शुगर मिल द्वारा चालू सत्र में अभी तक 163.97 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है, जो गत सत्र से 18.20 लाख कुंतल अधिक है. शुगर मिल को सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर के अलावा ज्वालापुर, इकबालपुर तथा लिब्बरहेडी गन्ना समितियों द्वारा गन्ने की आपूर्ति की जाती है. इन समितियों से गन्ना खरीदने के लिए मिल द्वारा 101 गन्ना तौल केंद्र बनाए गए हैं. गन्ना सीजन अंतिम दौर में चलने के कारण गन्ने की आवक कम हो जाने पर सभी तौल केंद्रों को बंद कर दिया गया है. केवल मिल गेट पर गन्ने की आपूर्ति की जा रही है. लक्सर शुगर मिल की पेराई क्षमता एक लाख कुंतल प्रतिदिन है. मिल गन्ना पेराई व भुगतान के मामले में राज्य में प्रथम स्थान पर है.
पढ़ें-गन्ना भुगतान पर तेज हुई सियासत तेज, हरदा ने नहले पर सीएम धामी ने फेंका दहला, जानिये क्या है मामला