उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोगों ने घटिया निर्माण को लेकर की शिकायत, बनते ही उखड़ने लगी सड़क - Roorkee Susada Village

झबरेड़ा क्षेत्र के सुसाडा गांव में विधायक निधि से घटिया सामग्री से सड़क बना दी गई. जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है.

roorkee
बनते ही उखड़ने लगा मार्ग.

By

Published : Aug 4, 2021, 9:18 AM IST

Updated : Aug 4, 2021, 10:32 AM IST

रुड़की: रुड़की के सुसाड़ा गांव मे रातों-रात घटिया सामग्री से सड़क बना दी गई, जो एक दिन भी नहीं झेल पाई. जिसपर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी जवाब देने से बचते दिखाई दिए. वहीं लोगों द्वारा गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

झबरेड़ा क्षेत्र के सुसाडा गांव में विधायक निधि से बन रही प्रेस की रोड को बने अभी एक दिन भी नहीं हुआ था कि रोड में जगह-जगह पैच भरने का काम ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया गया है. ग्रामीणों में क्षेत्रीय विधायक व पीडब्ल्यूडी के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है.

लोगों ने घटिया निर्माण को लेकर की शिकायत.

पढ़ें-जागेश्वर मंदिर में MP धर्मेंद्र कश्यप की अभद्रता को मदन कौशिक ने बताया अमर्यादित

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई सालों से बार-बार जनप्रतिनिधियों से कहने के बाद 2 किलोमीटर रोड बनी है, जो देवबंद मंगलौर मार्ग से जुड़ी है. लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व ठेकेदार ने महज खानापूर्ति कर मार्ग बना दिया.वहीं ठेकेदार का कहना है कि यह रोड रात में बनाई गई है और इसकी सफाई भी सही तरीके से नहीं हो पाई है.

पढ़ें-दून अस्पताल में डेढ़ साल से खराब पड़ी MRI मशीन, मरीज परेशान

इस दौरान ठेकेदार को घटिया सामग्री से बनी सड़क को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भी झेलना पड़ा.ग्रामीणों का कहना है कि यह रोड कई गांव को जोड़े हुए है, जो बहुत महत्वपूर्ण सड़क है. जिस पर इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Last Updated : Aug 4, 2021, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details