हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा हरिद्वार में भीमगोड़ा क्षेत्र के सुभाष चन्द्र ने उठाया है. सुभाष घूम-घूमकर लोगों के पास जा रहे हैं और उनसे घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं. इस जागरूक नागरिक ने अपनी स्कूटी पर तिरंगा लगाया हुआ है. इसी स्कूटी पर सवार होकर वो लोगों को जागरूक करने जा रहे हैं.
समाजसेवी सुभाष चन्द्र का कहना है कि इस संकट के समय हम सभी देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री के आदेश का पालन करना चाहिए. उन्होंने बताया कि यदि यह कोई आतंकवादी घटना होती तो हमारे देश के वीर सपूत आतंकियों को पल भर में मार गिराते. लेकिन, यह एक महामारी है. इसकी रोकथाम के लिए देश के हर एक नागरिक को जागरूक होकर देश के प्रति अपनी भूमिका निभानी होगी. वहीं समाज को जगाने के लिए दूसरी ओर आम जनमानस भी अपनी तरफ से कई प्रयास कर रहा है. गणपति धाम फेस 3 के कॉलोनी वासियों ने अपनी गली के बाहर पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.