हरिद्वार में एसएमजेएन पीजी कॉलेज के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन हरिद्वार:जिले के सबसे पुराने महाविद्यालय एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज में 2018 से छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए हैं, जिसको लेकर छात्रों द्वारा आज महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर कॉलेज प्रबंधन कमेटी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. इसी बीच छात्रों ने मांग उठाई कि जल्द ही महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं. वहीं, अगर छात्रसंघ चुनाव जल्द ही ना कराए गए, तो छात्रों को उग्र प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ेगा.
महाविद्यालय में 2018 से नहीं हुए छात्रसंघ चुनाव:इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र नेता उत्सव आनंद ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन कमेटी द्वारा महाविद्यालय में 2018 से छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए हैं. जिससे छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
मांगें ना मानने पर छात्र करेंगे उग्र आंदोलन:उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को प्रबंधन कमेटी द्वारा कोई ना कोई बहाना बनाकर लगातार टाला जा रहा है. उत्सव आनंद ने कहा कि छात्रों द्वारा आज चुनाव कराए जाने की मांग और अस्थाई कक्षाओं को स्थाई करने की मांग को लेकर अपना प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर छात्रों की मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वह उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे.
ये भी पढ़ें:छात्र नेताओं की 'राजनीतिक परीक्षा', HNB में कल होगे छात्र संघ चुनाव, 6 हजार से ज्यादा छात्र देंगे वोट
गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय में छात्रों ने दिया था धरना:बता दें कि इससे पहले गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया था. साथ ही उन्होंने मांगें पूरी ना होते तक आंदोलन करने की बात कही है. वहीं, विश्वविद्यालय ने छात्रों को पढ़ाई की तरफ ध्यान देने की नसीहत दी है.
ये भी पढ़ें:गढ़वाल केंद्रीय विवि में स्टूडेंट इलेक्शन का आगाज, छात्रसंघ चुनाव की तारीखें हुई घोषित