हरिद्वार: SMJN पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से 6 महीने की फीस माफ करने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर छात्र NSUI के शहर महासचिव याज्ञिक वर्मा के नेतृत्व में कॉलेज के गेट के बाहर प्रदर्शन किया और फीस माफ करने की मांग की. NSUI के शहर महासचिव याज्ञिक वर्मा का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले लगभग 2 साल से लोगों के काम धंधे ठप पड़े हैं.
आर्थिक तंगी के कारण कई छात्र-छात्राओं के परिजन फीस जमा करने में असमर्थ हैं. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन द्वारा जबरन फीस वसूलना गलत है. कॉलेज प्रबंधन को छात्रों की समस्या का समझना चाहिए और 6 महीने की फीस माफ करनी चाहिए. SMJN पीजी कॉलेज प्रबंधन जबरन फीस वसूलने का प्रयास कर रहा है. नोटिस बोर्ड पर 20 तारीख तक फीस जमा करने का नोटिस लगा दिया है. कॉलेज प्रबंधन के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.