उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: फीस माफी को लेकर SMJN कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन - छात्रों का प्रदर्शन

हरिद्वार के SMJN कॉलेज के छात्रों ने 6 महीने की फीस माफी को लेकर प्रदर्शन किया. NSUI के शहर महासचिव याज्ञिक वर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया.

protest
प्रदर्शन

By

Published : Jun 14, 2021, 2:48 PM IST

हरिद्वार: SMJN पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से 6 महीने की फीस माफ करने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर छात्र NSUI के शहर महासचिव याज्ञिक वर्मा के नेतृत्व में कॉलेज के गेट के बाहर प्रदर्शन किया और फीस माफ करने की मांग की. NSUI के शहर महासचिव याज्ञिक वर्मा का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले लगभग 2 साल से लोगों के काम धंधे ठप पड़े हैं.

आर्थिक तंगी के कारण कई छात्र-छात्राओं के परिजन फीस जमा करने में असमर्थ हैं. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन द्वारा जबरन फीस वसूलना गलत है. कॉलेज प्रबंधन को छात्रों की समस्या का समझना चाहिए और 6 महीने की फीस माफ करनी चाहिए. SMJN पीजी कॉलेज प्रबंधन जबरन फीस वसूलने का प्रयास कर रहा है. नोटिस बोर्ड पर 20 तारीख तक फीस जमा करने का नोटिस लगा दिया है. कॉलेज प्रबंधन के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

SMJN कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुईं उत्तराखंड की इंदिरा, चित्रशिला घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

वहीं, प्रदर्शन करने वाले छात्र प्रमोद ने बताया कि उनके साथ के कई छात्रों के परिजन बैटरी रिक्शा, ऑटो या फिर कही छोटी-मोटी नोकरी करके अपने बच्चों के पढ़ते हैं. वो भी कोरोना के कारण उनके सब काम धंधे बंद पड़े हैं. इसलिए कॉलेज प्रबंधन से उनकी माँग है कि या तो उनकी फीस आधी की जाए या फिर 6 महीने की फीस को माफ किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details