उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द बदलेगी राजकीय महाविद्यालय की तस्वीर, आश्वासन के बाद छात्रों की भूख हड़ताल खत्म

लक्सर राजकीय महाविद्यालय में पीजी कक्षाएं चलाने सहित अन्य मांगे पूरी न होने से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल खत्म कर दी. छात्रों की सभी मांगे पूरी होने के आश्वासन के बाद ये हड़ताल खत्म हुई.

छात्रों की भूख हड़ताल खत्म.

By

Published : Aug 22, 2019, 6:58 AM IST

Updated : Aug 22, 2019, 9:05 AM IST

लक्सर: नगर के राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर भूख पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. छात्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर हड़ताल कर रहे कार्यकर्ताओं की सभी मांगें मान ली गई हैं.

छात्रों की भूख हड़ताल खत्म.

पढ़ें:जीरो टॉलरेंसः यहां ईमानदारी के बदले मिलती है सजा, 9 महीने से नहीं दिया जा रहा वेतन

लक्सर तहसीदार सुनैना राणा ने सभी कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर भूख हड़ताल को खत्म कराया. लक्सर तहसीलदार सुनैना राणा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय लक्सर में छात्रों से जुड़ी मांगों में से 4 मांगे मान ली गई. वहीं, दो मांगें शासन स्तर की होने के चलते उन्हें शासन को भेज दिया गया है.

बता दें कि बीते सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज गेट के बाहर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया गया था. अपनी मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों से लेकर विद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 19 अगस्त तक कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सचिन दाबकी व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक चौधरी की अगुवाई में छात्रों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही विद्यालय प्रशासन पर मनमानी एवं छात्रों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए ABVP कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए.

छात्रों की मांगे

  • कॉलेज में पीजी कक्षाओं का संचालन करने की मांग.
  • शिक्षकों की तैनाती.
  • बीए में संस्कृत गृह विज्ञान कक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षकों की तैनाती.
  • बीए में संस्कृत गृह विज्ञान व शिक्षा शास्त्र विषय शुरू करने की मांग.
Last Updated : Aug 22, 2019, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details