हरिद्वार:इंडस्ट्रियल एरिया बहादराबाद (industrial area bahadrabad haridwar) स्थित गंगा सॉल्यूशन सेंटर में आईटीआई (ITI) के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित होनी थी. लेकिन अचानक परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इससे अब छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. छात्रों ने परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा करते हुए एडमिट कार्ड को जलाकर आक्रोश व्यक्त किया है.
इस दौरान बजरंग दल के जिला सह संयोजक इशांत तेजयान व सह सुरक्षा प्रमुख रजत दिवाकर ने मौके पहुंचकर विद्यार्थियों से बातचीत की. उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर शिक्षा अधिकारी से भी बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर छात्रों की समस्या का जल्दी समाधान नहीं किया जाता तो बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे.
छात्रों ने जलाए एडमिट कार्ड परीक्षार्थियों का कहना है आईटीआई दो साल की होती है. अप्रेंटिस एक साल की. लेकिन पिछले चार सालों से पेपर न होने के कारण अभी तक हम अपनी आईटीआई की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं. हरिद्वार निवासी एक छात्र का कहना है कि पिछले 4 सालों से लगातार परीक्षा केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं. इस कारण कई बार उन्हें अपने कामों को छोड़कर आना होता है. लेकिन फिर भी परीक्षा नहीं हो पाती. उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि अब सरकार को सभी बच्चों को आईटीआई में पास कर देना चाहिए जिससे बच्चे अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें.
पढ़ें:VIDEO VIRAL: शराबी डॉक्टर बोला- PM-CM से कर लो शिकायत, कोई फर्क नहीं पड़ता
छात्र विकास कुमार ने बताया कि वह देवबंद जिला सहारनपुर से यहां आईटीआई की परीक्षा देने के लिए आया था. लेकिन परीक्षा से कुछ समय पहले ही परीक्षा को रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों से इसी तरह से हमें बेवकूफ बनाया जा रहा है. लेकिन इसका जवाब देने वाला कोई भी नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस साल भी हमारा पेपर नहीं हुआ तो आज तो सभी छात्राओं के द्वारा सूक्ष्म रूप में अपना विरोध प्रकट किया गया है, लेकिन आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.