उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने आचार्य बालकृष्ण और सुरक्षा गार्ड पर लगाया मारपीट का आरोप

फीस वृद्धि को लेकर आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज के 60 छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया था. आरोप है कि वार्ता के दौरान छात्रों से आचार्य बालकृष्ण के सुरक्षा गार्डों ने बदसलूकी कर दी. जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने आचार्य बालकृष्ण के ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया.

पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज

By

Published : Nov 25, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 8:19 PM IST

हरिद्वारःपतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. छात्रों ने मारपीट का आरोप आचार्य बालकृष्ण और उनके सुरक्षा गार्डों पर लगाया है. बताया जा रहा है कि छात्र फीस वृद्धि को लेकर वार्ता करने पहुंचे थे. जहां पर विवाद हो गया. वहीं, पुलिस छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है.

पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने आचार्य बालकृष्ण और सुरक्षा गार्ड पर लगाया मारपीट का आरोप.

जानकारी के मुताबिक, पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज पर छात्रों से हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी 80 हजार रुपये फीस की बजाय 2 लाख 80 हजार की फीस लेने का आरोप है. जिस पर आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज के 60 छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया. आरोप है कि वार्ता के दौरान छात्रों से आचार्य बालकृष्ण के सुरक्षा गार्डों ने बदसलूकी कर दी. साथ ही छात्रों के मोबाइल भी छीन लिए.

ये भी पढ़ेंःहाल-ए-उत्तराखंड मौसमः इन पांच पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी, मैदानी जिलों में हल्की बारिश

जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए. इतना ही नहीं गुस्साए छात्रों ने आचार्य बालकृष्ण के ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया. हंगामे को देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस, छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Nov 25, 2019, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details