रुड़कीः नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उस समय अफरा तफरी मच गई. जब दर्जनों छात्र काली पट्टी बाधंकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हंगामा होता देख पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ा. इस दौरान छात्रों के साथ धक्का मुक्की भी हुई.
CM त्रिवेंद्र के कार्यक्रम में काली पट्टी बांधकर पहुंचे छात्र दरअसल, आयुष चिकित्सा से जुड़े छात्र-छात्राएं सीएम के कार्यक्रम में विरोध करने पहुंचे थे. पुलिस ने छात्रों को सभा से बाहर करना चाहा तभी प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काली पट्टी दिखाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ेंःकुंभ मेला की तैयारीयों में जुटा प्रशासन, दीपक रावत ने जेई का किया ट्रांसफर
पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ दिया. छात्रों का कहना है कि सरकार अपने आप को हाईकोर्ट से भी ऊपर मानती है. इसीलिए हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करती है. सरकार ने आयुष चिकित्सा की फीस 80 हजार से बढ़ाकर ढाई लाख कर दी थी, जिसके बाद छात्र हाईकोर्ट गए थे.
हाईकोर्ट ने फैसला छात्रों के हित मे सुनाते हुए सरकार के फीस बढ़ाने के फैसले पर रोक लगा दी थी. छात्रों का आरोप है कि सरकार ने अभी तक हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया है. छात्र-छात्राएं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे और सड़क पर ही हंगामा काटा.