हरिद्वार: एसएमजेएन कॉलेज पुरातन छात्र परिषद हरिद्वार नागरिक मंच और इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविख्यात भारत की प्रथम महिला तबला वादक पंडिता अनुराधा पाल ने महाविद्यालय के सभागार में अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का शुभारंभ महंत रविन्द्र पुरी ने किया.
हरिद्वार में अनुराधा पाल के तबला वादन से मंत्रमुग्ध हुए छात्र और शिक्षक - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज
एसएमजेएन कॉलेज में विश्वविख्यात भारत की प्रथम महिला तबला वादक पंडिता अनुराधा पाल ने हरिद्वार में अपनी प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम का शुभारंभ महन्त रविन्द्र पुरी ने किया.
पंडिता अनुराधा के मधुर तबला वादन से सभी विद्यार्थी एवं प्राध्यापकगण मंत्रमुग्ध हो गए. अनुराधा पाल ने सभी छात्र-छात्राओं को संगीत एवं कला में रूचि लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि लगभग सात वर्ष की आयु में उन्हें तबले से प्रेम हो गया था और दस साल की उम्र होते होते वो बाकायदा सार्वजनिक तौर पर लोगों के सामने प्रस्तुति देने लगी थी.
पढ़ें-श्रीनगर में आम नागरिक की पिटाई करते सैनिकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस
इस अवसर पर तबला वादक अनुराधा पाल ने कहा कि वह देश विदेश में जाकर अपने कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इन दिनों वे स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्रों के बीच कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं, जिसका उद्देश्य युवाओं को अपनी संस्कृति के साथ जोड़ने का है, ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़ सकें और कोई नया जाकिर हुसैन बन सके.