उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व DM दीपक रावत को मिस कर रहे बच्चे, कहा- 'मामा' रखते हैं उनका ख्याल

पूर्व जिलाधिकारी दीपक रावत के जिलाधिकारी पद से हटने के बाद हरिद्वार के विभिन्न स्कूली बच्चों का कहना है कि वे बच्चों की सुरक्षा का ख्याल रखते थे. मौसम खराब होने पर तत्काल छुट्टी घोषित करते थे.

ias deepak rawat

By

Published : Jul 12, 2019, 8:21 AM IST

Updated : Jul 12, 2019, 8:52 AM IST

हरिद्वारःपूर्व जिलाधिकारी दीपक रावत के जिलाधिकारी पद से हटने के बाद सबसे ज्यादा मायूसी स्कूली छात्र-छात्राओं में है. जिले के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि डीएम दीपक रावत बच्चों की सुरक्षा का ख्याल रखते थे. साथ ही कहा कि मौसम खराब होने पर वे तत्काल छुट्टी घोषित कर देते थे. वहीं, कुंभ मेला अधिकारी का पदभार संभाल रहे दीपक रावत ने कहा कि खराब मौसम के दौरान घर में बच्चे ज्यादा सुरक्षित रहते हैं.

पूर्व DM दीपक रावत को 'मिस' कर रहे स्कूली बच्चे.

बता दें कि हरिद्वार में मौसम खराब होने पर बच्चों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूर्व जिलाधिकारी दीपक रावत स्कूलों की तत्काल छुट्टी की घोषणा कर देते थे. इसी वजह से वो बच्चों के सबसे चहेते जिलाधिकारी बन गए थे. इतना ही नहीं बच्चे उन्हें मामा कहकर पुकारने लगे थे. जिलाधिकारी के बदलने से सबसे ज्यादा मायूस बच्चे हैं. बच्चों का कहना है कि पूर्व जिलाधिकारी दीपक रावत के मौसम खराब होने के दौरान पहले से ही स्कूल की छुट्टी कर देते थे. ऐसे में उन्हें मौसम खराब होने पर कोई डर नहीं सताता था. साथ ही कहा कि नए जिलाधिकारी को भी उनकी तरह मौसम को लेकर जानकारी देनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः दिव्यांग सीटिंग वॉलीबॉल खिलाड़ी शबाना ने जीता गोल्ड मेडल, हुईं सम्मानित

वहीं, पूर्व जिलाधिकारी और मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि वो मौसम को देखकर स्कूलों की छुट्टी की घोषणा करते थे. जब भी मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी होने पर छुट्टी करनी पड़ती है. ऐसे मौसम में घर पर रहने से बच्चे ज्यादा सुरक्षित रहते हैं. साथ ही कहा कि मौसम विभाग के चेतावनी जारी होने पर नए जिलाधिकारी को भी छुट्टी घोषणा करना चाहिए. दीपक रावत ने बताया कि अब वो मेला अधिकारी है. कुंभ मेले में भी स्कूली बच्चों को शामिल करने की कोशिश करेंगे. जिससे बच्चों को कुंभ के बारे में जानकारी मिल सके. साथ ही कहा कि बच्चे काफी रचनात्मक होते हैं, ऐसे में वो बच्चों के लिए कई गतिविधियां कुंभ मेले में लगातार जारी रखेंगे.

Last Updated : Jul 12, 2019, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details