उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Student Committed Suicide: परीक्षा का दबाव नहीं झेल पाया 5वीं का छात्र, मौत को लगाया गले - हरिद्वार 5वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या

हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 5वीं कक्षा का एक छात्र परीक्षा को लेकर काफी तनाव में था. जिसकी वजह से उसने घर में आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 25, 2023, 7:35 PM IST

हरिद्वार:आज के प्रतिस्पर्धा वाले युग में बड़ों से लेकर छोटे बच्चे तक दबाव में जी रहे है. जिसकी वजह से काम और पढ़ाई सहित अन्य चीजों को लेकर लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से आया है. जहां 5वीं कक्षा के छात्र ने परीक्षा के दबाव में आकर मौत को गले लगा लिया.

आजकल सिर्फ बड़े ही नहीं, अब बच्चे भी डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. पढ़ाई को लेकर पेरेंट्स और स्कूल के प्रेशर की वजह से कई छात्र अवसाद का शिकार हो रहे हैं. एक ऐसा ही मामला कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के एक गांव से आया है. जहां पांचवी कक्षा के छात्र ने परीक्षा के दबाव के चलते आत्महत्या कर ली. परिजन छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन छात्र की पहले ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम दादपुर गोविंदपुर निवासी दिलशाद के 13 वर्षीय बेटे ने घर में आत्महत्या कर ली. बेटे को संदिग्ध हालत में देखकर परिजन उसे तत्काल भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:Amardeep Murder Case: मृतक की मां ने हरिद्वार पुलिस पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- छोटे बेटे और उनकी जान को भी खतरा

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि हाल में ही बच्चे की परीक्षाएं शुरू हुई थी. परीक्षा को लेकर बच्चा काफी तनाव में चल रहा था. शायद इसी कारण से उसने मौत को गले लगा लिया. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया परीक्षा के दबाव के चलते ही बच्चे की आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details