उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: स्कूल न आने की इतनी बड़ी सजा, प्रिंसिपल ने छात्र को गांव के बीच पीटा

कासमपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रिंसिपल साहब गांव के बीच एक बच्चे की पिटाई कर रहे हैं.

By

Published : Sep 6, 2019, 9:25 PM IST

छात्र की पिटाई

लक्सर:हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने एक छात्र को गांव के बीच डंडे से पीटा. छात्र की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अब इस मामले में प्रधानाचार्य सफाई देते हुए भी नजर आ रहे है.

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो पथरी थाना क्षेत्र के कासमपुर गांव का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रधानाचार्य एक हाथ में डंडा लेकर छात्र की पिटाई कर रहे हैं. छात्र उनसे रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन प्रधानाचार्य ने उसकी एक नहीं सुनी.

प्रिंसिपल ने छात्र को पीटा.

पढ़ें- उत्तराखंड में सख्ती: नियम तोड़ने पर कार चालक का कटा 25 हजार का चालान, 20 वाहनों के परमिट रद्द

छात्र ने प्रधानाचार्य से बोला कि उसे बुखार हुआ है, लेकिन प्रधानाचार्य उस पर रहम करने के बचाए उसे दवाई दिखाने की बात बोलकर पीटते जा रहे है. ताज्जूब की बात ये है कि वहां खड़े लोग प्रधानाचार्य को रोकने के बचाए तमाशबीन बने हुए थे.

पढ़ें- उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुविधाओं से संबंधित अध्यादेश को HC में मिलेगी चुनौती

हालांकि, इस मामले में राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर के प्रधानाचार्य राजेंद्र चौधरी ने अपनी सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि बच्चे के परिवार से मेरा फैमिली रिलेशन है. छात्र बहाने बनाकर कई दिन से स्कूल नहीं आ रहा था. इसलिए उन्होंने उसकी थोड़ी पिटाई की थी. इसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. बच्चे की पिटाई स्कूल परिसर में नहीं की गई है न ही स्कूल का इससे कुछ लेना देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details