रुड़की:उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रुड़की पहुंच रहे हैं. उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस-प्रशासन में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कुछ जगहों पर रूट डायवर्ट भी किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से कुछ स्थानों को जीरो जोन में रखा जाएगा. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चुक न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं.
उपराष्ट्रपति सबसे पहले भगवानपुर स्थित कुंजा बहादरपुर गांव में शहीद राजा विजय सिंह के स्मारक पर पुष्प अर्पित करेंगे. इसके बाद वे कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए.