रेहड़ी पटरी व्यवसायियों ने निकाली स्वाभिमान रैली हरिद्वार:अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार नासवी के आव्हान पर फुटपाथ के कारोबारी रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में भारी तादाद में तुलसी चौक पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. काले छाते दर्शाते हुए स्ट्रीट वेंडर्स स्वाभिमान रैली निकालकर नगर आयुक्त के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन भी ईमेल द्वारा प्रेषित किया.
रेड़ी पटरी वालों ने किया प्रदर्शन: ज्ञापन में मांग की कि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 की समीक्षा बैठक शासन स्तर पर आयोजित कर रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों को सम्मलित कर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना को पूर्ण रूप से शहरी निकायों में लक्ष्य पूर्ति के साथ क्रियान्वयन किया जाए.
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार शहरी क्षेत्र के विकास के लिए फेरी समितियों का गठन सभी नगर निगम में किया जा चुका है. लेकिन समय पर फेरी समिति के निर्णय जमीनी हकीकत के साथ धरातल पर नहीं उतरते हैं. जिसके कारण रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का राज्य सरकार के संरक्षण में लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में अतिक्रमण का जाल, फुटपाथ बना वेंडर जोन, हालात ऐसे पैदल चलना भी मुश्किल
चोपड़ा ने कहा कि ये रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के अन्याय जैसा प्रतीत होता है. संजय चोपड़ा ने यह भी कहा शासन के निर्देश क्रम में सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जाना चाहिए जिला स्तर पर विकास समिति व अन्य समितियों में रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर संगठनों के प्रतिनिधि भी समय-समय पर आमंत्रित किए जाने चाहिए. ताकि राज्य की फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारी भयमुक्त स्वरोजगार कर शोषण उत्पीड़न से मुक्त हो सकें.