हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में एक अप्रैल से कुंभ का आयोजन शुरू होने जा रहे है. सरकार पहले ही हरिद्वार कुंभ के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रकिया) जारी कर चुकी है. कुंभ में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पुलिस-प्रशासन के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. हालांकि पुलिस-प्रशासन का साथ देते हुए हरिद्वार के स्ट्रीट वेंडर्स ने कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया है. जिससे कुंभ प्रशासन को काफी मदद मिलेगी.
कुंभ में कोरोना के खतरे को देखते हुए लघु व्यापार एसोसिएशनके प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने साबुन, सैनिटाइजर और मास्क बांटे. संजय चोपड़ा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से रोज संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में लोगों का जागरुक होना जरूरी है. सभी संगठनों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना चाहिए, तभी कोरोना पर काबू पाया जा सकता है.