हरिद्वार: रेहड़ी पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने अतिक्रमण के नाम पर उन्हें हटाए जाने का विरोध किया. इसको लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के नेतृत्व में स्ट्रीट वेंडरों ने तुलसी चौक पर धरना प्रदर्शन किया. रेहड़ी पटरी व्यापारियों ने प्रशासन पर शोषण और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया और नगर निगम आयुक्त के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.
अतिक्रमण हटाए जाने के खिलाफ लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रेहड़ी पटरी वालों ने जुलूस निकाला और प्रशासन पर शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन ईमेल के माध्यम से भेजा. इसके साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री धामी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और हरिद्वार मुख्य नगर आयुक्त को संयुक्त रूप से प्रेषित की.
ये भी पढ़ें:प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, रायवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार