उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्मनगरी में आवारा पशु बने सिरदर्द, लोगों ने की निजात दिलाने की मांग

हरिद्वार में आवारा पशु स्थनीय लोगों और वाहन चलाकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है. स्थानीय लोगों ने जल्द आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है.

धर्मनगरी हरिद्वार में आवार पशुओँ से लोगों की बढ़ी परेशानी

By

Published : Nov 11, 2019, 2:18 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 3:11 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. जहां एक ओर आवारा पशुओं से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर यह जानवर वाहनों की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं. बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है.

पढ़ें: यमुना नदी में स्नान से टल जाता है अकाल मृत्यु का संकट, जानिए विशेष महत्व

बता दें कि हरिद्वार में आवारा पशु स्थानीय लोगों और वाहन चलाकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में बढ़ते आवारा पशुओं की संख्या से आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही हैं. वही वाहन चलाकों के लिए भी यह समस्या बढ़ती ही जा रही है. कई बार आवार पशुओं से कई बार शहर में जाम की स्थिति बन जाती है.

वहीं, नगर निगम उदय सिंह राणा, का कहना है कि समय-समय पर अभियान चलाकर आवार पशुओं को पकड़ा जाता है. लेकिन अभी आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गई है. जिस वजह से पकड़ने में काफी समस्या हो रही है.

Last Updated : Nov 11, 2019, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details