रुड़की:पिछले तीन दिन से लगातार रात के समय आ रहे आंधी-तूफान के कारण आम की फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है. तेज हवाओं के कारण कच्चे आम पेड़ों से गिर रहे हैं. इससे बागवान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. कच्चे आमों की कीमत मंडी में भी काफी कम मिल रही है.
रुड़की में आंधी-तूफान ने आम की फसल को पहुंचाया भारी नुकसान
रुड़की में देर रात आए आंधी-तूफान ने आम की तैयार फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.
पढ़ें:व्यापारियों के विरोध पर झुकी सरकार, 8 जून से पहले कर्फ्यू में दी जाएगी राहत
कोरोना के कारण वैसे ही लोग आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में अब बागवान दूसरी मार झेल रहे हैं. रुड़की में पिछले कई दिनों से देर रात में आ रहे आंधी-तूफान ने मंगलौर के देहात क्षेत्र के आम के बगीचों में भारी तबाही मचाई है. तूफान ने आम की फसल को बर्बाद कर दिया है. तूफान के कारण आई तेज आंधी में बड़ी मात्रा में फसल खराब हो गई है. आम के कारोबारियों को इस तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया है. तूफान से बर्बाद हुई आम की फसल को अब बागवान औने-पौने दामों में बेच रहे हैं.